आज मे आप को windows 7 के टूल्स के बारे मे बता रहा हु जिन का उपयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते है -
1.टूल --- इस को ओपन करने के लिए सर्च बॉक्स मे टाइप करे Snipping Tool और इंटर करे
Snipping Tool
इस टूल्स हम डेस्कटॉप या किसी विंडो स्क्रीन शोर्ट ले सकते है और इस को अलग -अलग फॉर्मेट
मे सेव कर सकते है
मे सेव कर सकते है
2.टूल ---- इस को ओपन करने के लिए सर्च बॉक्स मे टाइप करे Steps Recorder और इंटर करे
Steps Recorder
यह टूल्स बहुत उपयोगी है इस टूल से आप स्टेप बाय स्टेप रिकॉर्ड कर सकते है मतलब जैसे आप किसी को फोटोशोप मे फोटो का background change करना सिखा रहे हो और उस को आप स्टेप बाय स्टेप सीखा रहे हो तो इस टूल से हर स्टेप रिकॉर्ड कर सकते हो
जब आप फोटोशोप ओपन करते है तो इस टूल्स को ओपन करके Start Record पर क्लीक करगे
अब आप के माउस के हर क्लीक पर यह रिकॉर्ड करेगा !
या इस को अन्य किसी document रिकॉर्ड के लिए आप इस को इस्तमाल कर सकते है
3. टूल ---disk cleanup को ओपन करने के लिए my computer को ओपन करो और
( C drive) पर राईट क्लीकऔर properties क्लीक करे यहाँ पर आप को disk क्लीनअप टूल मिल जायगा
Disk Cleanup
इस टूल से आप अपने कंप्यूटर की स्लो स्पीड को दूर कर सकते है इस टूल से आप के कंप्यूटर की error file को डिलीट करके कंप्यूटर के स्पीड बढ़ा सकते है !
No comments:
Post a Comment