बिना किसी सोफ्टवेयर के कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के उपाय।- Tips To Increase Computer Speed powerfull tricks
समय के साथ कंप्यूटर स्लो हो जाता है |आज हम आपको बताएँगे कि अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्पीड को कैसे बढ़ाएं | ये टिप्स विंडो Windows Operating System के लिए हैं और Windows XP से लेकर Windows 10 तक समान रूप से कारगर हैं |
10. Turn Off Battery Saver & Change to Performance
or Balanced Mode / बैटरी सेवर को Performance अथवा Balanced में बदल दें |
यह तरीका सिर्फ Laptops / Mobiles के लिए कारगर है |
Task Bar में Battery
Icon पर
क्लिक करें और Balanced अथवा Performance Mode चुनें | ऐसा करने पर आपका लैपटॉप पहले से
तेज कार्य करेगा पर आपकी Battery जल्दी खत्म होगी |
9. Turn Off Search Indexing / सर्च इंडेक्सिंग बंद कर दें |
Control Panel खोलें | Start Menu — > Control
Panel |
Add Or Remove Programs या फिर Programs And Features खोलें |
इसके बाद ” Turn Windows Features On or Off ” पर जाएँ और नयी खुली
विंडो में “Windows Search” के सामने वाला तीर हटा दें और Yes कर दें
OK करें |
विंडो की Default Search के स्थान पर आप फाइल को सर्च करने के लिए
किसी दूसरे Software का प्रयोग करें , जिससे सर्च भी जल्दी हो और कंप्यूटर भी तेज चले |
8. Use a Good Antivirus Software/ अच्छे एंटी वायरस का प्रयोग करे |
अक्सर Antivirus किसी भी सामान्य कंप्यूटर की आधे या उससे भी अधिक
क्षमता का प्रयोग करते हैं | अगर आपका Antivirus आपके कंप्यूटर को स्लो कर रहा है तो वक्त है
अपने Antivirus को बदलने का | अपने लिए कोई तेज Antivirus चुनें, इसमें नीचे दिये
लिंक आपकी सहायता करेंगे |
7.Maintain More Space In C: & Clean Temporary Files
/ C: ड्राइव
में खाली जगह बनाकर रखें और Temporary फाइलों को डिलीट
करें :
जब आप कोई Software इंस्टाल करते हैं अथवा किसी Software
की सहायता से कोई काम
करते हैं तो वह सोफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में कुछ Temporary अस्थायी फाइल सेव कर देता है,
कुछ software
तो बंद होते समय या Install/Uninstall
होने के बाद इन्हें
खुद ही हटा देते हैं , लेकिन बाकी ऐसा नहीं करते | ऐसी Files को हटाना बहुत आसान है :
सबसे पहले “Start Button + R दबायें ” अथवा अपने Start Menu में जाकर Run
पर क्लिक करें |
अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें Temp लिखें और एंटर दबाएँ |
अब जो Folder खुले उसमें से सभी Files को Permanently Delete कर दें और Folder
को बंद कर दें |
अब फिर से RUN को खोलें और इस बार %Temp% लिखें और Enter दबाएँ |
इस फोल्डर से भी सभी Files को डिलीट कर दें |
6. Un install Unused Programs / बेकार के प्रोग्राम्स को Uninstall/
कर दें
अक्सर हमारे कंप्यूटर में ऐसे सोफ्टवेयर Install
होते हैं जिन्हें हम
प्रयोग नहीं करते अथवा जो हमारे किसी काम के नहीं हैं |
ऐसे Softwares
न सिर्फ हार्ड
डिस्क की जगह घेरते हैं बल्कि Autostart होकर कंप्यूटर को भी स्लो करते हैं | इन्हें हटाकर आप
अपने कंप्यूटर की स्पीड और जगह दोनों बढ़ा सकते हैं | आइये जानते हैं कि
बेकार के Programs को कैसे हटाया जाये :
Start Menu में जाकर Control Panel खोलें ( Windows 8 or 8.1 के लिए बाएं तरफ नीचे वाले कोने में Right
Click करें )
Control Panel में आपको Add Or Remove Programs या फिर Programs
And Features पर
क्लिक करना है |
अब आपके सामने आपके कंप्यूटर में Installed सभी Programs की सूची आ जायेगी |
जो भी Program या Software आपको Uninstall करना है उस पर Double Click करें या क्लिक करने
के बाद Uninstall वाला बटन दबाएँ |
5. Change The Folder view to ” List/Details ” Mode / फ़ोल्डर्स को ” लिस्ट
मोड ” में बदल दें |
जब किसी भी फोल्डर में फाइल ज्यादा हो जाती हैं तो
विंडो उसे खोलने और सभी फाइलों को डिस्प्ले करने में काफी समय
लगाती है, List/Details Mode में ऐसा नहीं होता , इसमें फाइल जल्दी
डिस्प्ले हो जाती हैं | Details Mode में आपको फाइल का Size, Modified Date भी दिखाई देती है |
जिस फोल्डर में ज्यादा फाइल हों उसे खोलें और खाली स्थान पर Right
Click करें |
View में जाएँ और List या Details कर दें |
4. De fragment Your Hard Disk / हार्ड डिस्क को De fragment कर दें |
जैसे जैसे हम अपने कंप्यूटर में नया सामान डालते है,
हार्ड डिस्क Fragment
होना शुरू हो
जाती है , साधारण
शब्दों में कहें तो हार्ड डिस्क में पड़ा हुआ सामान अस्त व्यस्त
होने लग जाता है | ऐसा होने पर जब आप कोई भी फाइल खोलते हैं तो उसे शुरू
होने में कुछ समय लगता है और कंप्यूटर स्लो काम करता है | जब आप उसे De fragment करते हैं तो विंडो Hard
Disk में पड़ी
हुई फाइलों को क्रमबद्ध तरीके से लगाती है , जिससे files को खोलना आसान और
तेज हो जाता है |
How to De fragment Hard Disk / हार्ड डिस्क को कैसे Defragment करें :
My Computer / This PC में जाएँ और किसी भी Drive / Partition पर Right
Click करें और
Properties पर क्लिक करें |
अब आपके सामने एक Box खुलेगा उसमें Tools पर क्लिक करें | अब ” Optimize and
defragment drive ” के नीचे Optimize पर क्लिक करें |
अब आपके सामने जो बॉक्स खुलेगा उसमें से C:/ Drive सलेक्ट करें और Analyse
पर क्लिक करें |
जब Analyse खत्म हो जायेगा तो Optimize पर क्लिक करें और विंडो को काम करने दें |
यही प्रक्रिया अपनी बची हुई सभी Drives के साथ दोहराएँ |
3. Disable Startup Programs / विंडो के साथ अपने आप शुरू होने वाले प्रोग्राम्स को
बंद कर दें :
कुछ Software कंप्यूटर स्टार्ट होने के साथ खुद ब खुद शुरू हो
जाते हैं और इनमें से अधिकतर Background में चलते रहते हैं |
ऐसे Programs
की वजह से कंप्यूटर
शुरू होने में समय लगाता है और धीरे धीरे काम करता है | इन्हें हटाना बहुत आसान है
:
Windows 8 / 8.1 / 10 :
Task Bar पर Right Click करें और Task Manager खोलें (आप Task Manager को ” ctrl +
shift + esc ” तीनों
बटन एकसाथ दबाकर भी खोल सकते हैं ) |
Task Manager में start-up वाली Tab पर जाएँ और जो प्रोग्राम आपको बंद या शुरू करने
हैं उनपर Right Click करें और Enable/ Disable पर क्लिक कर दें |
Previous Versions of Windows Win XP / 7:
Start Menu में जाकर msconfig सर्च करें अथवा Start Menu —> Run में जाएँ और msconfig
लिखकर Enter दबाएँ |
आपके सामने एक Window खुलेगी , उसमें Start-up वाली Tab पर जाएँ और जो Programs बंद करने हैं उनके
सामने वाले Tick को हटा दें और OK कर दें |
Note : Startup Programs में आपका Antivirus और Graphics / Audio तथा अन्य
Drivers के Programs
भी होते हैं,
उन्हें बंद न करें
अन्यथा आपके कंप्यूटर में समस्या उत्पन्न हो सकती है |
2. Increase Virtual Memory/ Page File Size // वर्चुअल मेमोरी अथवा पेज फाइल का आकार बढ़ा
दें |
अगर आपके कंप्यूटर में कम RAM है तो यह उसे तेज करने का यह सबसे बेहतरीन
तरीका है | इसे प्रयोग करने पर आपका Processor आपकी Hard
Disk के एक
हिस्से का RAM के रूप में इस्तेमाल करता है जिससे कार्यों को करने की गति तेज होती
है |
Computer / My Computer पर जाएँ और Right Click करें –> सबसे नीचे Properties
पर क्लिक करें |
इसके बाद Advanced या Advanced System Setting पर क्लिक करें |
एक नयी विंडो खुलेगी जिसमें फिर से Advanced वाली Tab पर जाएँ और Performance के नीचे Settings
पर क्लिक करें |
Virtual Memory के नीचे Change पर जाएँ |
अब एक और विंडो खुलेगी इसमें C: पर क्लिक करें और Custom Size में 1000 MB
– 4000 MB के बीच
में भर दें |
Set –> OK करें | कंप्यूटर Restart होने के बाद आपको अंतर महसूस होना शुरू हो
जायेगा |
1. Change Visual Effects Aero Effects/ विजुअल अफेक्ट्स को बंद कर दें |
Computer / My Computer पर जाएँ और Right Click करें –> सबसे नीचे Properties
पर क्लिक करें |
इसके बाद Advanced या Advanced System Setting पर क्लिक करें |
एक नयी विंडो खुलेगी जिसमें फिर से Advanced वाली Tab पर जाएँ और Performance के नीचे Settings
पर क्लिक करें |
अब Visual Effects के नीचे ” Adjust For Best Performance ” पर क्लिक करें,
| आप चाहें तो Custom
पर जाकर अपनी मर्जी
से भी options चुन सकते हैं |
Ok करें |
इतना करेने के बाद आप का कंप्यूटर किसी सुपर कंप्यूटर से कम नही होगा
ओके थैंक्स
Software training videos in Hindi
ReplyDeleteAutocad, Bootstrap ,Html And Css ,Php Mysql,jquery,angularjs,wordpress,WordPress Plugin Development,Codeigniter Tutorial,CodeIgniter Project Tutorial,zoomla,Drupal 7,java,Java Swing - Complete tutorials,c sharp dotnet,ASP.NET MVC,asp dotnet.in,meganto,c,c++,PSD to HTML5,blogger.
http://goo.gl/2oUoCt
💥ANDROID MOBILE WORK FREE💥
ReplyDelete🌟PART TIME AND FULL TIME JOB FREE🌟
FREE FREE📲Android फोन से कर सकते हो कमाई 💰 अनलिमिटेड
📱📇🏧💰🌐Online business by mobile on sitting at Home
✅ working At home
✅ zero investment
✅ 100% legal business
✅ 100% pure income
✅ work on FB & Whatsap only
✅ work only 30 minutes in a day
✅ instant withdrawal in your account
✅ earn monthly 15,000 to 20,000
✅ For this Business you need only smartphone & Data.
💝कैसे income होती है?
1. Online Recharge से
2. online टिकट बुकिंग से
3. online शॉपिंग से
4. रेफेरल इनकम
5. bonus इनकम
6. एप्प इंस्टॉल से
7 . एड देखने से।
💝इतना ही नहीं जब आपकी टीम में भी ये सब वर्क होगा तो आपको भी इसका कमीशन मिलेगा।
💝तो सोचना क्या है, फ्री टाइम का और fb & व्हॅट्सप का सही इस्तेमाल करके पैसा कामना कोई गलत काम नहीं है।
Business की शुरुआत कैसे करें➖
1. इंस्टॉल Champcash app in play store...
2. sing up...
3. रेफेर id- 424279 डालना
4. कुछ apps मिलेगी,उसे पूरा कीजिये।
5. स्टार्ट earning unlimited
More details to Contact WhatsApp+ 9722987466
Referl 🆔 - 424279