Disk Management new disk part and hide Tricks
आज के इस टेक्नीकल ज़माने में हर किसी के पास मोबाइल कंप्यूटर और
लैपटॉप है कंप्यूटर और लैपटॉप में हार्ड डिस्क के पार्टीशन बहुत से लोग विंडोज
इनस्टॉल करने के बाद में हार्ड डिस्क के पार्टीशन नही बना पाते है |
आज में कंप्यूटर के हार्ड डिस्क के बारे में बताने जा रहा हु जिस से
आप अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को मैनेजमेंट कर सकते है जैसे न्यू पार्टीशन बना
सकते है C,D letter बदल सकते है बिना किसी सॉफ्टवेर के
1 . अगर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 8 ऑपरेटिंग
सिस्टम है तो सबसे पहले
विंडो की के साथ x दबाये (windows key + X ) फिर disk
management पर
क्लिक करे |
2 . अब आप किसी भी ड्राइव जिस में अधिक GB हो - पर right करे और Shrink volume पर क्लीक करे और
जितनी GB आप को
ड्राइव से निकालनी है जैसे आप को ड्राइव से 20 GB निकालना है तो आप बॉक्स में 20000 टाइप करे कुछ ही देर
में आप के पास एक न्यू unallocated लिखा हुआ एक ड्राइव बन जायेगा जिस पर आप right
क्लिक करके new simple
volume पर
क्लिक कर और फिर next ,next करे और finish करे
3 . अब आप my computer पर जाये और आप एक न्यू ड्राइव बना पायेगे |
आप disk management में अपने ड्राइव के change drive
letter पर
क्लीक करके आप अपने ड्राइव को d,e,f,g,h कोई भी letter में बदल सकते है और letter
को remove करके हाईड भी कर
सकते है | remove करने के बाद आप का ड्राइव हाईड हो जायेगा जिस को फिर से unhide
करने के लिए आप add
letter पर
क्लीक करे |
अगर आप इस तरह कि पोस्ट अपने मोबाइल पर ही पाना चाहते हो तो आप
मेरे दुवारा बनाया गया whatsapp group * master tricks * को ज्वाइन करे
और वेबसाइट से पहले ही अपडेट पाये
Whatsapp ग्रुप को join करने के लिए आप मेरे नंबर 9694838263 पर whatsapp से add me टाइप करके sms सेंड करे आप को ग्रुप में ज्वाइन कर दिया जायेगा
पोस्ट – धर्मेन्द्र कुमार झुंझुनू राजस्थान इंडिया
No comments:
Post a Comment