A SITE ABOUT LATEST COMPUTER TRICK IN HINDI , AND ANDROID MOBILE HACKING TRICK TIPS IN HINDI , AND OTHER INFORMATION 2016

Wednesday, August 6, 2014

पेन ड्राइव को बनाएँ कंप्यूटर की रैम


पेन ड्राइव को बनाएँ कंप्यूटर की रैम


 किसी भी कंप्यूटर की कार्य क्षमता में उसकी 'मेमोरी' (RAM)बहुत महत्वपूर्ण होती है।  कभी हम को कोई बड़ा सोफ्टवेर इंस्टोल करना होता है या कंप्यूटर मे रेम  कम होने के कारण हम को को जयादा रैम की जरुरत होती है 

इस रूप में पेन ड्राइव का प्रयोग न केवल सुविधाजनक, बल्कि सस्ता भी होता है। जहाँ दो जीबी स्टोरेज वाले एक पेन ड्राइव की कीमत 250-300 रुपए है, वहीं दो जीबी रैम इससे 10 गुना से भी अधिक महँगी है। इसके अलावा पेन ड्राइव का इस्तेमाल भी बहुत आसान होता है। यूएसबी पोर्ट में लगाओ, बस हो गया आपका कंप्यूटर 'सुपर कंप्यूटर'

पेन ड्राइव को कंप्यूटर मेमोरी की तरह काम में लेने वाली यह तकनीक लैपटॉप के लिए उपयोगी है। इसमें लगने वाली रैम डेस्कटॉप की रैम से भी महंगी होती है और हार्डडिस्क की स्पीड भी डेस्कटॉप की तुलना में कम होती है।

माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज विस्टा व विंडोज-7 की 'रेडीबुस्ट' तकनीक के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 'ईबुस्टर' जैसे सॉफ्टवेयर पेन ड्राइव के जरिए कंप्यूटर को नई गति देने का काम कर रहे हैं। इनकी सहायता से बार-बार इस्तेमाल होने वाली फाइल, एप्लीकेशन या प्रोग्राम अपेक्षाकृत ज्यादा तेजी से चलाए जा सकते हैं।
 1. स्टेप(

 सबसे पहले My computer को ओपन करो 
 अब पेन ड्राइव को अटेच करो और पेन ड्राइव की properties पर क्लीक करे 
 फिर ready Boost पर क्लीक करे 
Use this device पैर टिक करे 
स्पेस को फुल करे Apply कर ओके करे 
बस बन गया आप का पेन  ड्राइव  RAM


नोट:- अगर आप वापस पेन  ड्राइव  को  स्टोर के रूप मे करना चाहे  तो Do not use this devise पर टिक कर दे  फिर से आप डाटा स्टोर कर सकते है !


  

No comments:

Post a Comment

click here full detalis