A SITE ABOUT LATEST COMPUTER TRICK IN HINDI , AND ANDROID MOBILE HACKING TRICK TIPS IN HINDI , AND OTHER INFORMATION 2016

Sunday, March 6, 2016

आइये जानते हैं कि WordPress में वेबसाइट कैसे बनायी जाती है | WordPress में वेबसाइट बनाना बहुत आसान है, आप मात्र 1 घंटे में एक बेहतरीन वेबसाइट तैयार कर सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं 
  1. सबसे पहले अपने Hosting Account में जाकर Cpanel में लोगिन करें |
  1. अब Applications / Website Builders वाले section में आपको WordPress का icon दिखाई देगा 
  1. hosting-wordpress-icon_compressed
  1. WordPress के icon पर क्लिक करें और Install / install this application  पर click करें
  1. install-this-icon_compressed
  1. ऐसा करने के बाद आपके सामने WordPress से सम्बंधित Settings खुल जाएँगी | इन्हें आप अपनी मर्जी से भर सकते हैं , अगर आप पहली बार WordPress इंस्टाल कर रहे हैं अथवा कोई सेटिंग समझ नहीं आ रही तो नीचे पढकर भर दीजिए |
  • Domain : जिस डोमेन पर आप वर्डप्रेस Install करना चाहते हैं | Ex. http://example.com
  • directory-insalling-wordpress_compressed
  • Directory : अगर आप WordPress को मुख्य डोमेन की बजाय किसी Directory में इंस्टाल करना चाहते हैं तो इसमें उसका नाम भर दें | Ex. अगर आपने इसमें blog भर दिया है तो वेबसाइट http://example.com/blog पर खुलेगी |
  • Version : वर्डप्रेस अपने आप जो चुने उसे ही रहने दें |
  • Update  Settings : Update to newminor versions and security releases को सलेक्ट करें |
  • Automatic Update Backup : Create a backup and automatically restore the backup if the update fails. को चुनें |
  • Administrative Username : इसमें आप कोई भी User Name भर सकते हैं , पर बहुत आसान Username जैसे – admin न भरें |
  • Password : इसमें आप अपना पासवर्ड भर दें , यह पासवर्ड बाद में वर्डप्रेस में लोगिन करने के काम आएगा |
  • Email :  आपका ईमेल |
  • Website Title : आप अपनी वेबसाइट को जो भी Title देना चाहें |
  • Tagline : आपकी वेबसाइट की Tagline |
  • Two Factor Authentication : इसे चुनने पर आप अपने फोन से वर्डप्रेस में लोगिन कर पाएंगे , ये सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है परन्तु अगर आपके पास Smartphone नहीं है अथवा आपके फोन में इन्टरनेट नहीं है, तो आपको Login करने में दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए इसे अपनी सुविधानुसार Enable या Disable करें |
  • Limit Login Attempts : इसे Enable (Yes) करें | ऐसा करने पर जब कोई आपकी वेबसाइट पर तीन बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डालेगा तो उसे Block कर दिया जायेगा | यह आपकी वेबसाइट को Brute Force Attack से बचने में सहायता करता है |
  • Enable Multi Site : No
  • Database Management : Automatic ही रहने दें |
  • Email Notifications : चालू रहने दें |
  • Automatic Backup : Daily , इससे हर रोज आपकी वेबसाइट का backup बनता रहेगा |
Dashboard  :
Dashboard –> Updates :
Posts posts-image_compressed :
Pages :
Comments comments-image-wpp_compressed :
Appearance appearance-image-wp_compressed:
Plugins plugins-image-wp_compressed:
Users :
Tools tools-image-wp_compressed:
Settings settings-image-wp_compressed :

dashboard-image_compressed
वर्डप्रेस इंस्टाल करने का तरीका / How To Install WordPress :
कुछ वर्डप्रेस सेटिंग्स / Some WordPress Settings :
WordPress के बारे में कुछ सामान्य जानकारी :
नीचे वर्डप्रेस से सम्बंधित लगभग सभी settings  दी हुई हैं, अगर आपको install करते वक्त ये settings दिखाई नहीं दे रहीं तो Advanced / Let Me Manage Advanced Settings पर करें |


5.इसके बाद wordpress को Install होने दें , कुछ सेकंड्स का इंतजार करें और पेज को बंद न करें |
!!!! आपकी वेबसाइट बन चुकी है !!!!
वर्डप्रेस इंस्टाल होने के बाद आपके सामने नीचे दिये गए चित्र की तरह पेज खुलेगा |
website-address-admin-panel_compressed

Website Url आपकी वेबसाइट का लिंक होगा, जहाँ आप देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट कैसी दिखती है | Admin Panel लिंक से आप अपनी वेबसाइट की अंदरूनी चीजों को देख और बदल पाएंगे जिन्हें बाकी लोग नहीं देख सकते |

जब आप  Admin Panel को खोलेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज होगा |
wordpress-dashboard-page_compressed
वर्डप्रेस में काफी Settings हैं और इन सब के बारे में एक पोस्ट में बताना संभव नहीं है, इसलिए इस पोस्ट में आपको WordPress की कुछ जरूरी सेटिंग्स की जानकारी दी जा रही है |
यहाँ से आप अपनी वेबसाइट पर एक नजर डाल सकेंगे | यहाँ आपको आपकी पोस्ट्स, पेज तथा कमेन्ट की संख्या दिखाई देगी , इसके अलावा आप एक Quick Draft भी बना पाएंगे |
यहाँ पर आपको वर्डप्रेस , Themes तथा Plugins की Updates की जानकारी मिलेगी |
यहाँ आपको आपकी वेबसाइट की पोस्ट्स की सूची  , Drafts की सूची , Categories तथा Tags व अन्य चीजें दिखेंगी |
Media : आपकी वेबसाइट पर जितने भी Images या ऑडियो अथवा विडियो होंगे , यहाँ से आप उन्हें Manage कर पाएंगे |
नाम से ही जाहिर है , आपके ब्लॉग के सभी पेज Published अथवा  Unpublished |
आपकी वेबसाइट पर हुए सभी कमेंट्स | यहाँ से आप उन्हें Approve, Unapprove, Mark As Spam अथवा  Move To Trash ( Delete) कर सकते हैं | आप कमेंट्स का जवाब भी दे सकते हैं और उन्हें Edit भी कर सकते हैं |
आपकी वेबसाइट की Design से लेकर Font के रंगों तक, सब कुछ यहीं है |
appearance-themes-menus-widgets-backround-editor_compressed
Appearance –>Themes : यहाँ से आप अपनी वेबसाइट की Theme बदल सकते हैं | आप नयी themes Add या Remove कर सकते हैं |
Appearance –>Customize :आपकी वेबसाइट से सम्बंधित हर तरह का Customization |  यहाँ आप अपनी वेबसाइट का नाम , Color Scheme , logo, बैकग्राउंड इमेज , Menu,  Right Sidebar, Left Sidebar , Home Page व अन्य चीजों को बड़ी आसानी से बदल पाएंगे |
Appearance –>Widgets :
Appearance –>Menu
Appearance –>Header
Appearance –>Background
Appearance –>Editor
Plugins वेबसाइट को Manage करना बहुत आसान कर देते हैं | यहाँ पर आप Plugins को Enable , Disable, Delete कर पाएंगे व नए प्लगइन्स भी लगा पाएंगे |
users-addnew-your-pofile_compressed
अगर आप अपनी वेबसाइट पर एक से अधिक Members रखना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए ही है | इस पेज पर आप नए User Accounts बना पाएंगे तथा पुराने Users को Edit व Delete भी कर पाएंगे |
Users — >Your Profile : आप अपने User Account का नाम , Image, Password, Biographical Info,Email व अन्य जानकारी बदल पाएंगे |
अगर आप वेबसाइट को Export अथवा Import करना चाहते हैं तो इस पेज पर आप आसानी से कर पाएंगे |

नाम से ही जाहिर है , आपकी वेबसाइट की समस्त सेटिंग्स यहाँ आपको मिलेंगी |
अभी आपने WordPress Install करना सीखा , अगली पोस्ट्स में हम सीखेंगे कि किस तरह WordPress में Themes, Plugins  तथा अन्य चीजें की जाएँ |
इस पोस्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त करना न भूलें |

How to Hide Whatsapp Image & Videos to Gallery


How to Hide Whatsapp Image & Videos to Gallery मोबाईल की गैलरी में जाते ही आपके मोबाईल की सारी फोटो व विडियो दिखने लगती है। ऐसी में हो सकता है कि आपके व्हाट्स अप से कोई ऐसा विडियो या फोटो डाउनलोड हो गया हो जो हर किसी से Share करने लायक न हो या आपका काफी पर्सनल हो जो आप गैलरी में न दिखाना चाहते हो ।तो पेश है एक ऐसा टिप्स जिसका इस्तेमाल करके आप अपने  Whatsapp के विडियोज व फोटो को गैलरी में दिखने से रोक सकते है।

सबसे पहले आपको File Manager में जाना होगा । उसके बाद Whatsapp Media । अब Media के अन्दरWhatsapp Images  और  Whatsapp Videos नाम के फोल्डर खोंजें । फिर बारी - बारी से दोनो फोल्डर के अन्दर .nomedia नाम कि फाईल बनाये । बस अब आपका काम हो गया । अब आप देखेंगे की गैलरी में आपके व्हाट्स अप से डाउनलोड हुए विडियो व  फोटो नही दिख रहे है। 

Hide folder tricks

अगर आप किसी भी फोल्डर को भी hide करना चाहते हो तो उस फोल्डर को rename करे और उससे पहले . डॉट लगा दे आप का फोल्डर hide हो जायेगा 

Example -   .video

Rename करेने पर आप का फोल्डर hide हो जायेगा अगर आप उस को फिर से unhide करना चाहते हो तो show hide  पर क्लीक करे फिर जो फोल्डर  से पहले डोट . लगा है उस को हटा दे 
ये पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question  पूछना है तो हमें मेल करे !
niceteach.tk@gmail.com


Keyboard-  How to hide whatsapp video and images to gallery, hidden tricks for Android device, Android tricks in Hindi, power tricks, niceinfo.in, Android mobile tricks in hindi, latest tricks in hindi, hides folder my Android mobile,

Friday, January 29, 2016

download (besthindiblogs) app for android

आज मुझे आपको यह बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि hindi blog की community अब बहुत बढ़ गयी है जो कि हिन्दी में android app launch कर रहा है. यानि कि अब आप कही भी कभी भी, यहाँ और वहां, blogging सीख सकते है सीधा अपने phone पर बस एक tap करके.
तो चलिए besthindiblogs app के बारे में जानते हैं.
besthindiblogs की सबसे बसे बड़ी खासियत ये है
कि ये आपको hindi blogs को browse करने की उतनी ही आज़ादी देता है जितनी के आप desktop browser में feel कर सकते हैं. इस app के कुछ important features इस प्रकार हैं:
neat and clean user interface.
अलग-अलग categories को browse कीजिये.
post को शेयर भी कर सकते हैं।
सबसे interesting feature: push notification feature, जब भी हम कोई नया post publish करेंगे, यह app आपको instant notification दे देगा.



आप अपनी राय और suggestions हमें दे सकते हैं ताकि हम इसे भविष्य मैं शामिल कर सके.
 हम उपयोगकर्ताओं  से अधिक सीख सकते हैं, इसलिए गूगले प्ले स्टोर पर रेटिंग और कॉमेंट करना ना भूले.
तो फिर देर किस बात की, अभी play store से download कीजिये:
besthindiblogs app for android

अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को इस  एंड्राइड अप्प में जुड़वाने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे
http://besthindiblogs.com



Others information -------

Spreading Hindi on the Globe Download, Read & Share

  •  
  •  

About Aggregator App

Collecting Hindi blogs and aggregating in our Android application. One can download this aggregator app on his Android device. As blog author will publish a post then you'll get notification about his post. We have added 200+ frequently updating blogs.

Free Blog Promotion

If your blog is aggregating with our app this means you have an opportunity to get more blog readers and organic traffic. Aha! it's an absolutely free blog promotion without investing a paisa.

Add Your Blog

If you believe your blog is not a part of our aggregator app then you can make a request to add your blog right now. For this need the follow add my blog link and fill the request form. We'll review and add your blog in next update.
  • Automatic Sync
  • Manual Sync
  • Advance Settings
  • Popular Categories
  • Read Later Option

Are Your Ready?

Download and Read Best Hindi Blogs If want to join our family, then most welcome.

Saturday, January 23, 2016

सभी मीडिया प्लेयर्स में आज कल सबसे पावरफुल एप्लीकेशन stellio
म्यूजिक प्लेयर है यह  एप्लीकेशन म्यूजिक के ज्यादातर फॉर्मेट को पहचानता है तो आप को इस के इस्तमाल में मजा आयेगा इसके आलावा  यह कई फंक्शन और कस्टमाइज  विकल्प भी आप को प्रोवाइड करवाता है  जिस से आप के म्यूजिक सुनने का अंदाज ही change हो जाता है 
इस एप्लीकेशन में  फोल्डर प्लेयर भी मोजूद है जिस से आप फोल्डर वाइज सोंग भी चला सकते है 

इसके आलावा इस प्लेयर में सोंग्स इफ़ेक्ट कई प्रकार के है जिस से आप सिंपल सोंग को भी इफ़ेक्ट देकर अच्छा बना सकते है और म्यूजिक का बेहतर आनद ले सकते है |
एंड्राइड मोबाइल मे म्यूजिक प्लेयर  डिफौल्ट आता है जो की सिंपल म्यूजिक प्लेयर होता है जिस में आप को कुछ फंक्शन ही आप को प्रोवाइड करवाये जाते है |
अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल के म्यूजिक प्लेयर से उब गये है तो आप अपने एंड्राइड डिवाइस  में Stellio म्यूजिक प्लेयर इनस्टॉल कर सकते है 
इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए लिंक पर क्लीक करे 

Download stellio music full version click here 



Keywords - stellio music Player full version, Stellio Music Player v4.57 + Unlocker APK Is Here [Latest], niceinfo, tech info, popular music Player for Android , best music Player for Android device, Android music Player, tech site , technology site, best site technology in hindi , Hindi language site, stellio music Player Dow6 direct full version

Wednesday, January 20, 2016

How to speed Up computer performance

जैसे ही आप डिस्‍क फ्रेंगमेंटेशन ऑप्‍शन चूज करेंगे उसमें पहले डिस्‍क एनालाइज का ऑप्‍शन आएगा ।

जो इस बात को एनालाइज कर लेगा कि आपकी हार्ड डिस्‍क को फ्रेंगमेंट करने की जरूरत है भी कि नहीं।
जब विंडो डिस्‍क को एनालाइज कर ले तो लास्‍ट कॉलम में फ्रेगमेंट का प्रतिशत देखें अगर 10 प्रतिशत से ज्‍यादा नंबर है तो मतलब हार्डडिस्‍क का फ्रेंगमेंट कर सकते हैं
लेकिन 10 प्रतिशत से कम होने में डिफ्रेगमेंटेशन की कोई जरूरत नहीं।
डिस्‍क डीफ्रेंगमेंट होने पर 10 मिनट से लेकर 1 घंटे का समय ले सकती है इसलिए लैपटॉप को चार्ज रखें और जब समय हो तभी फ्रेगमेंट करें।

Trace indian mobile number location & operator with address

कभी - कभी  हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जो हमारे काम को प्रभावित करतीं है उ
वैसे तो अक्‍सर लड़कियों के साथ इस तरह की घटनाएं होती है लेकिन कभी-कभी परुषों को भी इससे झूझना पड़ता है।

न्‍हीं में से एक है बार बार अननोन नंबर से कॉल आना,
अगर आपको भी कोई बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है
तो इस का भी एक उपाय है जिस से आप
उस फोन नंबर की लोकेशन को पलभर में जान जाएंगे, इसके लिए ऑनलाइन कई तरह की वेबसाइटें उपलब्‍ध है जो न सिर्फ आपके मोबाइन नंबर की लोकेशन बताएंगी बल्कि आप इससे पीसी आईपी एंड्रेस, गाड़ी नंबर भी ट्रेस कर सकते हैं।
इन वेबसाइटों में  इंडिया ट्रेस डॉट कॉम, ट्रेस भारतीय मोबाइल, भारत में काफी पॉपुलर हैं।

इंडिया ट्रेस डॉट कॉम में आप अपने फोन नंबर के साथ गाड़ी नंबर और पिन नंबर भी ट्रेस कर सकते हैं।  बस इसके लिए आपको साइट में जाकर फोन, वैकिल, पिन ऑपशन में से कोई एक ऑप्‍शन चूज़ करना होगा।
Keywords:- mobile number location, mobile number location Finder, mobile number location find online , india mobile number location, mobile number location Finder google map

Tuesday, January 12, 2016

Earn unlimited Recharge on PayTunes app

किसी का भी कॉल आये आप के पास तो पैसे आने वाले है और अपना मोबाइल फ्री में रिचार्ज कर सकते है 
एक बार apps को इनस्टॉल करने के बाद आप को कुछ नही करना है
मे बात कर रहा हु  PayTunes


इस को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लीक करे https://www.paytunes.in
पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहे -
जैसे ही आप के पास किसी का भी कॉल आयेगा आप के PayTunes  में 1 point जुड़ जायेगा
यानि की आप के पास एक दिन में किसी भी नंबर से कॉल आये हर कॉल का 1 point जुड़ जायेगा
आप के पास 30 point हो जाते ही आप Rs 10 का रिचार्ज कर सकते है |
आप के पास दिन में 20 कॉल आते है तो दिन के 20 point हो जायेगे
और अगर दिन में 30 कॉल आते है तो आप एक दिन में ही 10 का रिचार्ज कर सकते है
या 10 आते है तो दो दिन के 30 point हो जायगे जैसे ही आप के पास 30 point हो जाते है या उस से अधिक होते है तो आप आसानी से अपना मोबाइल का खर्च निकाल सकते है |
और इस के लिए सिर्फ fast टाइम ही इंटरनेट की जरुरत है बाद में ये ऑफलाइन काम करेगा
Refer id में आप को  dharmendra75  टाइप करना है और sinup करना है
Read English - Hi, I am using this awesome app to earn upto Rs 300 free talk time per month. It customizes my ringtone and pays me on every incoming call. I personally
recommend you to use it.
Use my referral code
'dharmendra76' to get Rs 10 recharge points. Click here -
https://www.paytunes.in/dharmendra76

Keywords - PayTunes free recharge app, unlimited free recharge tricks, free recharge trick in Hindi, best free recharge application, Android tips and tricks in Hindi, computer tips and tricks in Hindi, recharge loot trick, niceinfo, Android technology, technology site in hindi tech teach, any calling free recharge, lifetime free recharge, mobile recharge free ,PayTunes referral code dharmendra76, dharmendra kumar, best information, Android master trick in hindi, PayTunes par month 300 recharge

Tuesday, January 5, 2016

Free internet trick for pc 2016

Airtel free internet trick for pc user

जब हम कंप्यूटर या अपने PC में इन्टरनेट यूज़ करते है तो कितना अच्छा  लगता है लेकिन कंप्यूटर जिस तेजी से हमारा इन्टरनेट डाटा यूज़ करता है तो वह हमारे लिए 
बुहत महगा पड़ता इस लिए हमे मोबाइल में ही इन्टरनेट यूज़ करना पड़ता है अपना  इन्टरनेट डाटा बचाने के लिए
अगर हम को फ्री में कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने को मिले तो कितना अच्छा होगा
अच्छा नही बहुत अच्छा होगा
आज मे आप के सामने  एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हु जिस से आप अपने PC मे फ्री इन्टरनेट यूज़ कर सकते है बिना किसी चार्ज के

स्टेप 1 ---
सबसे पहले अपने अपने कंप्यूटर मे pdproxy सॉफ्टवेयर  डाउनलोड करे
http://www.pdproxy.com/download.htm

स्टेप 2 ---
अब pdproxy.com पर जाकर अपना अकाउंट बनाये और अकाउंट को एक्टिव करे |

स्टेप 3 ---
अब अपने कंप्यूटर में pdproxy सॉफ्टवेर इनस्टॉल करे
और अपने  अकाउंट की जानकारी भरे

स्टेप 4 --- अब pdproxy सोफ्टवेर की सेटिंग पर क्लीक करे


क्लीक proto options और  -> 443 tcp port

क्लीक parent proxy and insert  ip - 8.56.134.134  और port 3128

अब headers आप्शन को ओपन करे
और इस में ये लिंक कॉपी कर दे

Host:one.airtel.in/net

अब सेव कर दे

अब पहला या दूसरा में से कोई भी फ्री सर्वर चुने और tcp सलेक्ट करे

अब आप अपने डाटा कार्ड या अपने मोबाइल को अपने pc से कांटेक्ट करे

अप pdproxy में connect पर क्लीक करे
आप का pdproxy सोफ्टवेर connect हो जाएगा और आप फ्री इन्टरनेट चला सकते है
अगर आप को setting करने मे कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप नीचे सक्रीनशोर्ट दिए हुए है इन को देख के setting करे

100 % working trick for airtel network


Keyword - Airtel free internet trick for pc, free internet trick 2016 for pc user, latest airtel tricks in Hindi, free net trick ,internet loot trick, technology hindi website,best website for free internet guide, free internet 2016 All trick, All airtel trick,free internet for computer,airtel free internet for computer 2016,unlimited free internet on airtel, airtel free internet unlimited trick 2016, niceinfo.in, niceinfo, niceinfo,niceinfo,nice information
                         




  

Airtel free internet tricks 2016 [troidvpn] update

latest free internet trick Airtel

दोस्तो आप लोगों के अनुरोध पर मैं आज फिर आप लोगों के लिए Free Internet on Airtel जो की 2G, 3G & 4G सब में काम करती है।
आज आप के लिए पहले से बेहतर ट्रिक लेकर आया जो हु जो 2g स्पीड में भी अछी स्पीड देता हैं
और इस सॉफ्टवेयर में जो भी सेटिंग है वह 2016 update setting है ।
इस से पहले भी मैंने आप लोगो को  2015 में दो ट्रिक बताई थी, जिस का लाभ कई लोगो ने उठाया और उठा भी रहे हैं, मगर वह ट्रिक भारत के सभी राज्यों में काम नहीं कर रही थी तो इस लिए आज मैं आप लोगो के लिए एक और ट्रिक लाया हूँ, उम्मीद करता हूँ की यह ट्रिक अधिक से अधिक  राज्यों में काम करे और niceinfo.in के यूज़रस् इसका लाभ उठा सके। यह ट्रिक केवल एंड्रॉयड मोबाइल user के लिए है ।
तो चलिए Start करते हैं Airtel 3g/4G Free Internet GPRS ट्रिक।
एयरटेल फ्री इंटरनेट ट्रिक के futures
डाटा पैक की जरूरत नहीं
बैलेन्स की जरूरत नहीं
बिना Disconnect हुए Unlimited इंटरनेट सुविधा
सिम कार्ड ब्लॉक होने की प्रॉब्लेम्स नहीं
इस ट्रिक्स के लिए
requirement
1 airtel sim card , Download Troidvpn
एंड्रॉयड मोबाइल फोन
एयरटेल 2G, 3G य 4G सिम
Troid VPN
उसके बाद Troid VPN open करें
इसके पश्चात जो में सैटिंग आप को बता रहा हूँ वह setting टाइप करे
इस के लिए आप स्क्रीन शार्ट भी देख सकते है ।
कोई फ्री सर्वर चुने
फिर
443   और नेक्स्ट बॉक्स में 0
Tcp
select करे 



Click Advanced And Create Setting
Proxy Server-117.240.187.35
Port-3128
Host:one.airtel.in
अब  save पर क्लीक करे आप की सेटिंग save हो जाएगी।
इसके बाद Troid VPN के  Connect बटन पर क्लिक कर VPN को एक्टिव करें.
10 सेकंड में आप का एयरटेल इंटरनेट वीपीएन के  द्वारा कनैक्ट हो जाएगा, अब आप फ्री इंटरनेट का मजा लें।
प्लीज आपना अनुभव जरूर कमेंट करे और अपना कोई भी सवाल करे इस यूज़र को सुविधा मिलती है।

Keywords:- free internet trick for airtel 2016 , troidvpn free internet trick on airtel 2016, latest free internet trick airtel,airtel free internet tricks 2016 ,2016 free internet, niceinfo, nice-info ,nice information, free data airtel ,Airtel free internet recharge,droidvpn tricks 2016 ,free internet india, airtel hacker, free airtel net,update new setting for troidvpn,Android tips and trick in Hindi

click here full detalis